सोनभद्र, अगस्त 1 -- करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। जानकारी के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिया। करमा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष के आसपास थी गीरा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करमा पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मृतक काले रंग की पैंट एवं कमीज पहना हुआ है, उसके दाहिने हाथ पर ओम लिखा हुआ था। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पहचान कराने के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। थाना क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की पहचान कराई जा रही है। शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक ...