गंगापार, जुलाई 25 -- नवाबगंज, संवाददाता। शुक्रवार सुबह अटरामपुर स्टेशन के पास लूप लाइन के किनारे ग्रामीणों ने एक युवक की सिर कटी लाश देखी। किसी ने घटना की सूचना अटरामपुर स्टेशन इंचार्ज भानु प्रताप सिंह को दी। स्टेशन इंचार्ज ने तुरंत घटना मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। थोड़ी देर में घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज फाफामऊ जीआरपी मनीष कुमार, जीके सिंह चौकी प्रभारी आरपीएफ फाफामऊ आ गए। घटनास्थल पर पहुंचे जिम्मेदार लोगों ने युवक के शव का शिनाख्त करवाया लेकिन मौके पर मौजूद लोग शव को पहचान नहीं पाए। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर गया था। शव अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास था इसलिए जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...