गोरखपुर, जुलाई 30 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर- 26 के पास रेलवे लाइन के किनारे बुधवार को अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक का शिनाख्त कराने की कोशिश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर मर्चरी के लिए भेज दिया। एसओ महेश चौबे ने बताया शव को पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...