उन्नाव, सितम्बर 6 -- नवाबगंज। रेलवे लाइन किनारे शनिवार सुबह एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देख गैंगमैन ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव स्थित क्रासिंग के समीप रेलवे लाइन के किनारे शनिवार सुबह एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। युवक को देख सूचना गैंगमैन ने एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक ने घायल युवक को नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां उसकी पहचान सुनील (30) पुत्र मुलुवा निवासी रजौली थाना हाता जिला दमोह मध्य प्रदेश के रूप में हुई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस भी नवाबगंज सीएचसी पहुंची और जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...