रिषिकेष, फरवरी 18 -- रेलवे रोड पर स्कूटर और बाइक की टक्कर होने पर विवाद हो गया। इस दौरान स्कूटर और बाइक सवार युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिसके चलते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एक शख्स स्कूल से बच्चों को लेकर स्कूटर से गुजर रहा था। इसी बीच रेलवे रोड पर स्टेशन के नजदीक उसका स्कूटर एक बाइक से टकरा गया। हादसा होते ही बाइक और स्कूटर सवार आपस में भिड़ गए। शुरूआत में तू-तू, मैं-मैं हुई और एकाएक दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी। सरेआम मारपीट देख आसपास के दुकान बीचबचाव में पहुंचे। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच ग...