सहारनपुर, जुलाई 3 -- देवबंद देवबंद रेलवे रोड स्थित पुलिस चौकी के निकट इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गनीमत यह रहा कि दुकान से धुंआ निकलता देख राहगीरों की सूचना पर पहुंचे दुकान स्वामी के साथ आस पड़ोस के दुकानदारों ने खासी मशक्कत कर आग बुझाने में सफलता प्राप्त कर ली। हालांकि आग लगने से दो इंटवर्टर सहित अन्य सामान जलकर खराब हो गया। रेलवे रोड पर पुलिस चौकी से कुछ पहले प्रदूम्मन वर्मा की इलेक्ट्रानिक्स सामान का शोरूम है। बुधवार सुबह आसपास के लोगों और राहगिरों ने दुकान से धुंआ निकलता देख दुकान शिक्षक नगर निवासी दुकान स्वामी प्रदूम्मन वर्मा उर्फ डब्बल को फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। प्रदूम्मन वर्मा ने मौके पर दुकान का शटर खोला तो दुकान से धुआ उठ रहा था, लेकिन इस दौरान आसपास के लोगों ने आग को भभ...