फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे रोड किनारे बनी दुकानों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए दुकानदारों ने बुधवार दोपहर को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात की। दुकानदारों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को रद्द करने की मांग की। इस दौरान निगमायुक्त ने दुकानदारों को दिवाली तक तोड़फोड़ न करने का आश्वासन दिया। गांधी कॉलोनी के सामने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास तक काफी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। ये दुकानें गांधी कॉलोनी के अंतर्गत आती है। एनआईटी-पांच भगत सिंह चौक से लेकर थोड़ा आगे तक यह सड़क चार लेन हैं, लेकिन आगे चलकर यह सड़क संकरी है। रेलवे स्टेशन इमारत के नए सिरे से बनने के कारण अब रेलवे रोड को भी चौड़ा करने की तैयारी चल रही है। शनिवार शाम को नगर निगम ने इस रोड को चौड़ा करने के लिए ...