मेरठ, जुलाई 2 -- रेलवे रोड इलाके में बजाज फोम हाउस के पास ही स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर युवक से मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपी तेजी से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे रोड पूर्वा महावीर निवासी संभव पटेल ने बताया कि 26 जून की रात करीब 10.13 बजे के आसपास वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। इस दौरान सिटी स्टेशन रोड पर बजाज फोम हाउस के पास काले रंग की स्कूटी पर दो बदमाश आए और ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद तमंचा निकाल कर बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...