कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, एक संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आन, बान और शान से तिरंगा फहराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। सभी अनुमंडल और प्रखंड कार्यालय, थाना में झंडोत्तोलन की तैयारी हो चुका हैं। जिला मुख्यालय में तीन जगहों पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। राजेंद्र स्टेडियम के अलावा रेलवे क्षेत्र में रेलवे मैदान में डीआरएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके अलावा बीएमपी मैदान में बीएमपी के समादेष्टा, पुलिस लाइन में एसपी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालय, विद्यालयों के अलावा अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...