जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में 8875 युवाओं की बहाली होगी। 23 सितंबर को रेलवे बोर्ड ने रिक्तियों को भरने की मंजूरी दी है। नई बहाली में 50117 स्नातक पास और 3058 इंटर पास युवाओं को स्टेशन मास्टर ट्रेन मैनेजर, यातायात सहायक, टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंटेंट, क्लर्क एवं टाइपिस्ट पद पर बहाल किया जाएगा। जानकार बताते हैं कि रेलवे जोन स्तर पर रिक्तियों की समीक्षा कर जल्द ही बहाली की अधिसूचना जारी होगी। 18 सितंबर को भी रेलवे बोर्ड से 35 श्रेणियों में 2570 जूनियर इंजीनियर की बहाली का आदेश हुआ था। इससे इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल डिजाइन, ड्राइंग, इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल, ट्रैक्शन, टीआरडी, टीआरएस, वर्कशॉप, सिविल, गाड़ी एवं वैगन, रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक, सीएमटी, वेल्डर, अनुसंधान एवं विकास, सिग्नल, दूरसंचार, एसएंडटी, ट्रै...