जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। रेलवे मेंस यूनियन विभिन्न मांगों को लेकर 19 सितंबर को टाटानगर-चक्रधरपुर समेत दक्षिण पूर्व जोन के सभी ब्रांच और मंडल मुख्यालय में प्रदर्शन कर धरना देगी। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने बताया कि रेलवे में सीलिंग हटाकर बोनस की राशि बढ़ाने, आठवें वेतन आयोग का गठन कर अधिसूचना जारी करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को रद्द करने, पद सरेंडर की प्रक्रिया को बंद कर नई भर्ती शुरू कराना मुख्य है। इसके साथ ही मेंस यूनियन रिटायर लोगों को फिर से नियुक्त करने का विरोध करती है, क्योंकि, नए लोगों के लिए अवसर खत्म होगा। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर 19 सितंबर को देशभर में धरना एवं प्रदर्शन की तैयारी है। आंदोलन की सफलता के लिए मंडल स्तर पर बैठक और गेट मीटिंग शुरू है। रेलकर्मी ड्यूटी से छुट...