नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारतीय रेल में सफर के दौरान यात्रियों द्वारा खरीदी जाने वाली पानी की बोतल के दाम में एक रुपये की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में कटौती के तहत यह निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि अब रेल नीर की एक लीटर पानी की बोतल 15 की जगह 14 रुपये, जबकि आधे की बोतल 10 की जगह 9 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक (केटरिंग) ए. रंगराजन की तरफ से शनिवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि पानी के दाम में कटौती का निर्णय मंत्रालय ने लिया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे में जिन पानी की बोतलों को बेचने की अनुमति है, उन्हें भी एक लीटर की पानी बोतल 14 रुपये और आधे लीटर की बोतल 9 रुपये में उपलब्ध करानी होगी। सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर सोमवार से नई दरें लागू करने के निर्देश दिए...