प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। डायल 112 में संविदा पर कार्यरत युवती से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई। युवती को खेल कोटे से नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था। जॉर्जटाउन थाना पुलिस ने आरोपी राकेश सिंह और महेंद्र यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और जांच में जुट गई है। अल्लापुर की युवती की तहरीर के अनुसार, उसके पिता रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी है। आरोप है कि उसके पिता के साथ पूर्व में काम करने वाले प्रतापगढ़ निवासी राकेश सिंह ने रेलवे में बुकिंग क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। राकेश ने अपने रिश्तेदार के रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में उच्च पद पर कार्यरत होने का भरोसा दिलाया था। उसके झांसे में आकर चार लाख रुपये ऑनलाइन दिया गया, जबकि शेष छह लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ ...