बरेली, मार्च 8 -- बरेली। पटेल विहार निवासी अभिषेक कुमार ने सुभाषनगर में शिवा तोमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिषेक का कहना है कि शिवा ने खुद को हनुमान दाल का प्रमुख और सांसद-विधायकों से अच्छी पकड़ बताकर रेलवे में नौकरी का झांसा दिया। फिर शिवा ने उनसे और उनके परिचित अरबाज से 50-50 हजार रुपये ले लिए। काफी दिन बीतने पर भी नौकरी न लगने पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो उसने इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने सुभाषनगर थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...