नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने खेल कोटे के तहत 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें कुश्ती, हॉकी, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। लेवल-1 (क्षेत्रीय मुख्यालय), कुल पद : 10 (खेल के अनुसार रिक्त पदों की संख्या) बॉल बैडमिंटन (पुरुष), पद : 04 क्रिकेट (पुरुष), पद : 01 गोल्फ (पुरुष), पद : 01 वाटर पोलो (पुरुष), पद : 02 वॉलीबॉल (पुरुष), पद : 02 लेवल-1 (बैंगलोर डिवीजन), पद : 05 (खेल के अनुसार रिक्त पदों की संख्या) एथलेटिक्स, पद : 02 (महिला-1, पुरुष-01) क्रिकेट, पद : 03 (महिला-3, पुरुष-00) लेवल-1 (हुबली डिवीजन), पद : 05 (खेल के अनुसार रिक्त पदों की संख्...