जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस देकर अवैध कब्जा हटाने की नोटिस दिया है। इनमें रेलवे के लीजधारी दुकानदार भी शामिल है क्योंकि, इन्होंने लीज पर अलॉट से ज्यादा जमीन पर निर्माण करा लिया है। नोटिस वितरण के दौरान आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। इधर, रेलवे की नोटिस से बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी और कीताडीह रोड में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...