हापुड़, मई 9 -- अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर पिछले कई माह से जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही अब रेलवे माल गोदाम को भी नया रूप मिलेगा। जिसका जीर्णोद्वार कार्य भी शुरू हो गया है। करीब 2.75 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म, टीन शेड, सडक़ सहित अन्य सुविधाएं माल गोदाम पर आने लोगों को मिल सकेगी। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे माल गोदाम स्थित है। माल गोदाम पर दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं, यूरिया सहित उत्पादक इकाइयों का माल का आवागमन होता है। यहां से बर्तन समेत अन्य सामान भी देश के विभिन्न प्रदेशों में भेजा जाता है। माल गोदाम की स्थिति बेहत दयनीय थी। यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्रकों के कारण सडक़ जर्जर को चुकी है, प्लेटफार्म की स्थिति भी काफी खराब है। जिससे माल के आवागमन में परेशानी...