साहिबगंज, जनवरी 28 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को सघन टिकट जांच अभियान चला। रेलवे मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में चले जांच अभियान के दौरान कई बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला गया और आगे से बिना टिकट के प्लेटफॉर्म में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी गई। जांच अभियान के दौरान करीब दो दर्जन यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। अभियान में भागलपुर व मालदा से विशेष टिकट जांच के लिए टीटी का दल यहां पहुंचा था। मौके पर एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार, एसएस राजहंस पाठक, प्रेम शंकर पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कु सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...