प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर रेलवे की एनटीपीसी भर्ती 2025 को लेकर एक फर्जी आदेश तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी प्रयागराज) की ओर से स्नातक स्तर की भर्तियों के लिए कुल 30,307 पदों की घोषणा दिखाई जा रही है हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज ने इस नोटिफिकेशन को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है तथा इसके खिलाफ लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वायरल फर्जी नोटिफिकेशन में भर्ती क्रमांक सीईएन नंबर 03/2025 - 04/2025 बताया गया है कि आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियां दर्शाई गई हैं। हालांकि आरआरबी प्रयागराज के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब तक ऐ...