बस्ती, जून 19 -- बस्ती। आरपीएफ बस्ती ने गेट संख्या-198 स्पेशल (चीनी मिल) का बूम बैरियर तोड़ने वाले अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लावारिस हालत में गेट पर खड़ी पिकअप वाहन को आरपीएफ कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। एएसआई राजकुमार पाठक की तहरीर पर आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर आरपीएफ के एएसआई राजकुमार पाठक, कांस्टेबल रामेंद्र सिंह, अरशद अली जब गेट संख्या-198 पर देर शाम पहुंचे तो देखा कि गेट का दक्षिणी बूम बैरियर टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। गेट के बगल में एक सफेद रंग की पिकअप खड़ी थी। गेटमैन ने बताया कि उत्तर से दक्षिण दिशा जाते समय इसी पिकअप के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए बूम बैरियर को तोड़ दिया है। बूम बैरियर टूटने से रेलवे को लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ...