मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन से सटे माड़ीपुर इलाके में स्थित रेलवे के फुट ओवरब्रिज से गुरुवार को रेल पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के मुताबिक प्रथम दृष्टया हर्ट अटैक या अन्य बीमारी से मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...