संभल, फरवरी 17 -- चन्दौसी। रेलवे फटक 36बी का जाम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। सोमवार को लगातार दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जबकि इस फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी इधर से बड़े वाहन गुजारे जा रहे है। यातायात पुलिस मूकदर्शन बनी रहती है और जाम लगता रहता है। लंबे समय से रेलवे फाटक 36बी पर रोजाना जाम लगना आम बात हो गई है। इसीलिए काफी मशक्कत व संघर्ष के बाद अब इस फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण से आवागमन में दिक्कत तो हो रही, लेकिन पुलिस प्रशासन चाहे तो इस दिक्कत से बचा जा सकता है। एक ओर काफी देर तक के लिए फाटक बंद हो जाता है। दूसरी ओर जगह न होने के बाद भी बड़े वाहन फाटक पर पहुंच जाता है। जबकि निर्माणदायी संस्था ने बाइक के निकलने के लिए जगह छोड़ रखी है, लेकिन कार सवार व बड़े वाहन चालक यहां व...