संभल, नवम्बर 4 -- रेलवे फाटक 35 बी पर सरफेस निर्माण कार्य होने के कारण 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है । इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। फाटक बंद होने से अब वहां लक्ष्मणगंज होकर जा रहे हैं । जिससे वहां जाम की स्थिति बनी हुई है। रेलवे फाटक 36 बी पर ओवर ब्रिज निर्माण के कारण काफी समय से बंद है। अब रेलवे फाटक 35 बी पर रेलवे द्वारा सरफेस निर्माण कार्य चल रहा है। यह दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है ।जबकि शहर में आने - जाने के लिए यह दोनों फाटक मुख्य है। रेलवे फाटक 35 बी बंद होने से अब वाहन शहर के अंदर लक्ष्मणगंज सीकरी गेट होकर जा रहे हैं । इससे रेलवे फाटक 34 ए व सीकरी गेट, लक्ष्मणगंज में लगातार जब की स्थिति बनी हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही है। उन्हें लंबी ...