संभल, नवम्बर 7 -- चंदौसी। लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी रेलवे फाटक 35बी की सड़क आखिरकार बुधवार की रात रेलवे विभाग द्वारा दुरुस्त कर दी गई, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। कार्य पूर्ण होने के बाद गुरुवार को फाटक को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया। उखड़ी सड़क के कारण बीते कई महीनों से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आए दिन ई-रिक्शा पलटने और छोटे हादसों की घटनाएं आम हो गई थीं। रेलवे फाटक 35बी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही, फाटक 36बी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते यातायात इसी मार्ग से होकर गुजर रहा था, जिससे दबाव और बढ़ गया था। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार और बुधवार को फाटक को पूर्ण रूप से बंद कराकर यहां हॉट मिक्स सड़क मरम्मत का कार्य कराया। कार्य पूर्ण होने के बाद गुरुवार को फाटक ...