औरैया, नवम्बर 13 -- कंचौसी, संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर गुरुवार सुबह ट्रेनों को पास कराने के लिए कंचौसी रेलवे फाटक बंद किए जाने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब डेढ़ घंटे तक चले जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात दोबारा सुचारू हो सका। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग दस बजे रेलवे फाटक बंद किया गया था। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, टूंडला-कानपुर मेमू, समर स्पेशल एक्सप्रेस सहित डीएफसी ट्रैक पर चार मालगाड़ियों के गुजरने के कारण फाटक को काफी देर तक बंद रखना पड़ा। इस बीच, चालकों ने अपने वाहन इधर-उधर खड़े कर दिए जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। लगभग डेढ़ घंटे तक लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बसों, कारों, ऑटो और ट्रकों की लंबी लाइनें फाटक से लेकर पेट्रोल पंप तक लग गईं। सूचना...