मोतिहारी, मई 28 -- चकिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के बीचों बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 137 ए पर लग रहे महाजाम से लोग परेशान हैं। मैट्रिक व इंटर परीक्षा बीत जाने के बाद भी लोगों को जाम से छुटकारा मिलते नहीं दिख रहा है। शहर की अन्य समस्याओं से बहुत बड़ी समस्या फाटक पर जाम लगने का है। जाम लगने पर बाइक से फाटक पार करना तो दूर की बात है, कोई भी व्यक्ति पैदल बड़ी मुश्किल से फाटक पार कर सकता है। पैदल फाटक पार करने में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। फाटक के शहर के बीचों बीच होने से जहां दक्षिण तरफ केसरिया रोड, साहेबगंज रोड व स्टेशन रोड का मिलान फाटक के समीप होता है। वही फाटक से उतर तरफ मुज़फ्फरपुर , ब्लॉक रोड, मोतिहारी रोड व बाईपास रोड का मिलान फाटक के समीप होता है। जिससे दो पहिया, चार पहिया वाहनों सहित ट्रकों, बसों का आवागमन होने स...