हल्द्वानी, जुलाई 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा में रेलवे फाटक के पास चार युवक सरेआम शराब पीते दिखे। इसके बाद युवकों ने कुछ लोगों से मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने जांच की और चार युवकों को हिरासत में लिया। इसके बाद उनका चालान कर दो बाइकें सीज कर दी हैं। सख्त हिदायत देकर चारों को छोड़ा। बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसमें तीन चार युवक रेलवे फाटक के पास खुलेआम जाम छलका रहे थे। वीडियो में देखा जा रहा है कि क्रॉसिंग बंद होने के दौरान जब यहां पर वाहनों का जाम लगा था, तब युवकों ने ऐसी हरकतें की। इसके बाद युवकों ने कुछ लोगों से अभद्रता और गाली गलौज के बाद मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...