औरैया, दिसम्बर 20 -- अछल्दा, संवाददाता।दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को फाटक देर से खुलने के कारण भारी जाम लग गया। लगातार ट्रेनों के आवागमन से फाटक लंबे समय तक बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 35 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद किया गया। इसके बाद एक के बाद एक कई ट्रेनें गुजरती रहीं, जिससे गेट देर तक नहीं खोला जा सका। परिणामस्वरूप अछल्दा-फफूंद-बिधूना मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाइक सवारों, ऑटो चालकों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हुई। करीब 11 बजकर 25 मिनट पर फाटक खुला तो जाम और अधिक अव्यवस्थित हो गया। आगे निकलने की होड़ में बाइक सवारों ...