समस्तीपुर, जून 17 -- पूसा। खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन के निकट स्थित रेलवे फाटक सं. 66 (एस) को रेलवे से निर्धारित अवधि में ही खोलने की मांग समस्तीपुर छात्र युवा संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने स्टेशन अधीक्षक से की है। इस संदर्भ में सोमवार को दिलीप मिश्रा ने एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। इसमें रेलवे नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि कथित रूप से अधिकतम 15 मिनट तक ही गुमती को बंद रखा जा सकता है। जबकि आरोप है कि यह गुमती घंटों बंद रहती है। मौके पर सुबोध गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विकास मिश्रा, संजीत कुमार, राकेश गुप्ता, गौतम ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...