मऊ, जून 4 -- मऊ। बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग के फाटक में मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान रेलवे फाटक का एक हिस्सा क्रेक भी हो गया। रेलवे फाटक की तकनीकी खामी को दूर करने के लिए तकनीशियनों की टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया गया। रेलवे फाटक दोनों तरफ बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे मिर्जाहादीपुरा निवासी अशरफ, सदर चौक निवासी अजय कुमार, संतोष सिंह ने बताया रेलवे फाटक पर आए दिन तकनीकी खराबी आने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसलिए इस समस्या का स्थाई निदान किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...