मथुरा, मई 24 -- राया। संघर्ष समिति की बैठक पूर्वोत्तर के मुख्य बाजार कटरा रेलवे फाटक बंद प्रकरण को लेकर बिहारी जी मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि रेलमंत्री से मुलाकात कर रेलवे फाटक बंद होने से आने वाली समस्याओं से अवगत करायेंगे। जिसके लिए ग्यारह सदस्यों की टीम गठित की गई। पदाधिकारी रेलमंत्री के अलावा कैविनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, रेलवे जीएम, डीआरएम इज्जतनगर भी जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा समपार संख्या 344 सी कटरा बाजार फाटक को बंद करने की योजना है। जिस को लेकर व्यापारी बैचेन है। बैठक में चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, अरविंद शर्मा, राकेश बंसल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक पाराशर, विशाल पाराशर, आलोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नरेश भट्ट, मुन्नालाल अग्रवाल, पुनीत चौबे सभासद सरवन अहमद आदि मौजूद रहे।...