मोतिहारी, मई 12 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। एक लापरवाह ऑटो चालक ने एमएस कॉलेज रेलवे फाटक संख्या 161 स्पेशल में धक्का मारकर उसका बूम तोड़ दिया। गेटमैन हसमती देवी ने राहगीरों के सहयोग से ऑटो चालक को पकड़ कर इसकी सूचना बापूधाम मोतिहारी एसएस व आरपीएफ पोस्ट को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने ऑटो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार ऑटो चालक ने अपना नाम अविनाश कुमार बताया है, जो छौड़ादानों थाना के श्रीपुर, वार्ड 12 का निवासी है। गेटमैन हसमती देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार ऑटो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गेटमैन हसमती देवी ने आरपीएफ को बताया कि दोपहर 01:15 बजे बापूधाम के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से गाडी संख्या 12557 सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस व गाडी संख्या 1...