समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- पूसा। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस, पूसा स्टेशन के निकट स्थित रेलवे गुमती (66 स्पेशल) के फाटक को ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी। जिससे रेलवे फाटक का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 (क्लोन) एक्सप्रेस ट्रेन पूसा रोड रेलवे गुमती से गुजरने वाली थी। जिसके कारण रेलवे फाटक को बंद किया गया था। इस दौरान वैनी बाजार से ताजपुर की ओर जा रही ई-रिक्शा रेलवे फाटक के बूम से टकरा गई। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने बताया कि आरोपित चालक कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र निवासी रामचन्द्र राय का पुत्र मुकेश राय बताया गया है। जब्त वाहन बगैर नम्बर की है। रेलवे पुलिस के अनुसार मामले को लेकर अग्रेतर कार...