हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 के तहत लालकुआं के रेलवे पेंशनरों के लिए राहत की खबर है। मंडल प्रशासन ने घोषणा की है कि 19 नवम्बर को लालकुआं स्टेशन पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें रेलवे पेंशनरों को अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा मिलेगी। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में बैंक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया समझाई जाएगी। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...