लखनऊ, नवम्बर 14 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कार्मिक एवं लेखा शाखा पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सहयोग से 17 नवंबर को रेलवे पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाणपत्र का शिविर लगाएगा। यह शिविर हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय के बहुउद्देश्यीय हॉल में तथा 18 नवंबर को कॉफ्रेंस हॉल बादशाहनगर रेलवे अस्पताल में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा। इसमें बायोमेट्रिक के माध्यम से पेंशनर्स का जीवन प्रमाणपत्र बनाने एवं जमा करवाने का कार्य किया जाएगा। लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जिसमें पेंशन आती है, बैंक खाते से लिंक मोबाइल साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...