लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग में अवैध वसूली की जा रही है। दोपहिया वाहनों के मासिक पास की आधिकारिक दर 300 रुपये है, लेकिन यात्रियों से 400 से 450 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए गए हैं। केशवनगर निवासी अदनान ने शिकायत की कि जब वह अपनी बाइक (यूपी 32 सीवी 9886) का मासिक पास बनवाने गए, तो ठेकेदार कर्मचारियों ने उनसे 450 रुपये वसूल लिए, जबकि एक अन्य यात्री आशीष से भी 400 रुपये लिए गए। रेलवे द्वारा लगाई गई रेट लिस्ट में यह दर स्पष्ट रूप से केवल 300 रुपये है। मासिक पास के अलावा, स्टेशन पर दैनिक पार्किंग शुल्क में भी अधिक वसूली की जा रही है। यात्री अनंत सिंह ने शिकायत की है कि शनिवार को उनसे दोपहिया वाहन के ...