लखीसराय, अगस्त 12 -- रेलवे परिसर से हटाया गया अतिक्रमण हिन्दुस्तान असर- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में बसे महादलित टोला में सोमवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। वर्षों से यहां महादलित समुदाय के कुछ लोगों द्वारा रेलवे की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी और अस्थायी घर बनाकर कब्जा कर लिया गया था। यह मामला लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी हुई थी। हाल ही में डीआरएम के निरीक्षण के दौरान इस अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था। हिंदुस्तान अखबार ने इस विषय को लगातार प्रमुखता से उठाया और आदेश के बावजूद कार्रवाई न होने पर सवाल खड़े किए। तीन दिन पहले नये डीआरएम के निरीक्षण के दौरान भी अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर हिन्दुस्तान अखबार में इसे प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के तीन दिन बा...