काशीपुर, सितम्बर 15 -- बाजपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में दिखाई दिया। एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...