फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- लाइनपार थाना क्षेत्र में रविवार रात रेलवे पटरी किनारे युवक का शव पड़ा मिला था। सोमवार को शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव रामनगर में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। रविवार रात जीआरपी थाना को सूचना मिली कि चंद्रवार गेट के निकट एक युवक का शव रेलवे पटरी किनारे पड़ा है। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। सोमवार सुबह मोर्चरी पर पहुंचे रामनगर के थियेटर वाली गली निवासी श्यामवीर ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र अर्जुन उर्फ चंचल के रूप में की। शाम चार बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...