अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। रेलवे स्टेशन व बरछी बहादुर की दरगाह के मध्य रेलवे की बनी नर्सरी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मंगलवार को 45 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक व नर्सरी के मध्य पड़ा मिला। शव पर किसी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। संभावना है कि किसी बीमारी से उसकी मौत हुई है। फिर भी सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...