रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना-भुरकुंडा स्टेशन के बीच भदानीनगर स्थित बनगड़ा में रेलवे लाईन के किनारे नाले में एक अधेड़ पुरुष का क्षत-विक्षत शव पाया गया। घटना बुधवार की है। चेहरा, कमर और पैर-हाथ में लगे गंभीर चोट से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई होगी। वहीं शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा था कि दुर्घटना करीब 10 दिन पहले हुई होगी। भदानीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक रेल हादसे का शिकार हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...