प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। माघ मेला में करोड़ों श्रद्धालुओं को संगमनगरी लाने और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में रेलवे व रोडवेज का बड़ा योगदान रहा है। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के तीनों जोनों में दो जनवरी से अब तक कुल 5808 ट्रेनों का संचालन किया, जिनसे अब तक 19.35 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3800 अतिरिक्त बसें तैनात कीं, जबकि पहले से 2327 बसें संचालन में रहीं। रेल और बस सेवाओं के समन्वय से माघ मेला में आवागमन सुचारु बना। इस दौरान रेलवे ने 2500 आरपीएफ, 2600 जीआरपी और सात हजार रनिंग कर्मचारी तैनात किए। अब अगले स्नान पर्व की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...