प्रयागराज, फरवरी 18 -- रेलवे ने प्रयागराज आने वाली 33 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे ने कालका, जम्मूतवी, पुरी, दादर-गोरखपुर, दुर्ग-छपरा आदि ट्रेनों को 20 और 21 फरवरी को रद्द किया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन की जगह छिवकी और कानपुर सेंट्रल से संचालित किया जाएगा। 27-28 फरवरी तक ये गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी ट्रेन नंबर 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मानिकपुर वाया छिवकी, वाराणसी, जौनपुर-औंरिहार होकर चलेगी। इसी तरह 11062 जयनगर लोकमान्य तिलक ट, 11033 पुणे दरभंगा, 11034 दरभंगा पुणे छिवकी होकर चलेगी। 11071 लोकमान्य तिलक, 11072 बलिया लोकमान्य तिलक ट., 22129 लोकमान्य तिलक ट. अयोध्या कैंट, 22130 अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक प्रयागराज की जगह झांसी रेलवे स्टेशन होक...