कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को स्वच्छता से जोड़ते हुए रेलवे ने 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और श्रमदान व पौधारोपण में भाग लिया। यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान चरणबद्ध रूप से अक्टूबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...