हापुड़, अगस्त 2 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे एक अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाएगा। अभियान के पहले दिन स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों आदि ने स्वच्छता की शपथ की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लेने के बाद केवल स्टेशन परिसर में, बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लिया। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक रेलवे स्टेशन सहित संबंधित सभी कार्यालयों में व्यापाक स्तर पर चलाया जाएगा। जिसमें सार्वजनिक स्थानों की सफाई, यात्रियों को जागरूक करना और स्वच्छता सुविधाओं की समीक्षा शामिल है। रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता के इस अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें और स्टेशन को स्वच्छ और सुं...