नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। सेवानिवृत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए उत्तर रेलवे ने राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 के तहत एक विशेष मेगा कैंप का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब में किया। इस कैंप का उद्देश्य पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में सुगमता, सहायता एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करना था। बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी और पारिवारिक पेंशनभोगी इस मेगा कैंप में शामिल हुए और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा का लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...