मुरादाबाद, फरवरी 7 -- 2024 के मुकाबले इस साल जनवरी में भी रेलवे की आय में वृद्धि हुई है। एक माह में मंडल में रेलवे को यात्री व मालभाड़े से 145 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। यह राशि पिछले साल से 9.63 प्रतिशत अधिक है। जनवरी, 24 में रेलवे को 132.30 करोड़ रुपये मिले। नए साल की शुरुआत रेलवे के लिए सुखद रहीं। यात्री व मालभाड़े से आय में रेलवे का ग्राफ पिछले साल से 13 करोड़ बढ़ गया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस साल जनवरी में मंडल में 39.49 लाख यात्री बुक किए गए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष जनवरी के मुकाबले 24.97 प्रतिशत ज्यादा है। जनवरी,24 में 31.60 लाख यात्री बुक हुए। जनवरी, 25 में Rs.बुक यात्रियों से 77.57 करोड़ व पिछले साल इस अवधि में 69.57 करोड़ रूपए का राजस्व मिला। जबकि मालभाड़े से इस साल जनवरी में 50.85 करोड़ रूपए व अन्य कोचिंग मद में...