प्रयागराज, फरवरी 16 -- भीड़ बढ़ने पर रेलवे के अफसरों ने रविवार को एक और बड़ा निर्णय लिया। वीआईपी व प्रोटाकॉल को कम करने के लिए रेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग बंद कर दी। महाकुम्भ के कारण जोनल रेलवे के अफसर और उनके रिश्तेदार महाकुम्भ नगरी आ रहे थे। रूम के अलावा उन्हें प्रोटोकॉल भी चाहिए था। उनकी सेवा में रेलकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिए हैं। साथ ही रेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग भी बंद किए जाने का फरमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि विशेष परिस्थितियों में ही रेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग होगी। प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडौनी ने बताया कि अभी रेस्ट हाउस की बुकिंग बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...