प्रयागराज, अप्रैल 25 -- थरवई क्षेत्र के डेरागदाई गांव में रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव में करीब आधा दर्जन लोगों ने रेलवे की जमीन पर मकान और दीवारें बनाकर कब्जा कर लिया था। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ढहा दिया। थरवई थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर विभागीय कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...