सासाराम, मई 23 -- डेहरी, एक संवाददाता। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ शुक्रवार को रेलवे द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन की किलाबंदी कर यात्रियों के टिकट जांच की गई। रेलवे स्टेशन के अलावे उक्त मार्ग से गुजरने वाली सभी पैसेंजर व मेल ट्रेनों की भी जांच की गई। सघन टिकट चेकिंग अभियान की शुरुआत सुबह छह बजे से शुरू हुई, जो रात 10 बजे तक जारी रही। अभियान में मंडल के साथ स्थानीय रेल कर्मी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान शामिल थे। अभियान को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया था। साथ ही टिकट काउंटर पर एकाएक टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग गई। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गई। साथ ही जांच के दौरान कर बिना ट...